गरियाबंद में नायब तहसीलदार की बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल

0
31

गरियाबंद। जिले में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां नायब तहसीलदार दोनोश साहू की बोलेरो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि बोलेरो में सवार नायब तहसीलदार सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा छुरा थाना क्षेत्र के सारागांव पापराही के पास हुआ। बोलेरो वाहन (CG 02 AU 0138) तेज रफ्तार में थी और सामने से आ रही बाइक उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत छुरा पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है।

पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सरकारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here