गरियाबंद में किसानों का नेशनल हाइवे पर चक्काजाम, धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग तेज

0
77

गरियाबंद। जिले में किसानों ने अपनी लंबे समय से लंबित मांग को लेकर नेशनल हाइवे 130C पर चक्काजाम कर दिया है। किसान धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं। बीते कई सालों से लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने आखिरकार सड़क पर उतरने का फैसला लिया।

धवलपुर के पहले सिकासेर जीरो चैन के पास सैकड़ों ग्रामीण सुबह से ही जाम लगाए हुए हैं। पारागांवडीह क्षेत्र में खरीदी केंद्र की स्थापना को लेकर ग्राम पंचायत घाटौद, बेगरपाला और जंगल धवलपुर समेत 15 से अधिक गांवों के किसान विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं।

प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम कर रहे हैं, वहीं महिलाएं भी बड़ी संख्या में आंदोलन में शामिल हैं। मौके पर मैंनपुर एसडीएम और थाना प्रभारी मौजूद हैं और किसानों से चर्चा कर समाधान निकालने की कोशिश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here