गरियाबंद ब्रेकिंग: पेंशन दिलाने के नाम पर 4.80 लाख की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

0
154

गरियाबंद, 20 जून 2025 — गरियाबंद पुलिस ने पेंशन आहरण के नाम पर दो महिलाओं से कुल ₹4,80,000 की धोखाधड़ी के मामले में दो शासकीय कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद मजहर खान, बी.ओ. कार्यालय फिंगेश्वर में पदस्थ बड़े बाबू और खोरबाहरा राम ध्रुव, ग्राम बोरिद हाई स्कूल में लिपिक हैं।

📌 पहला मामला:

आवेदिका विशाखा बाई, ग्राम पतोरा थाना फिंगेश्वर निवासी, ने शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में उसके पति स्व. गेसनारायण दीवान (शिक्षक) की मृत्यु के बाद वह पेंशन के लिए फिंगेश्वर बी.ओ. कार्यालय गई थी। वहां मोहम्मद मजहर खान और राम ध्रुव ने मिलकर कहा कि पेंशन प्रक्रिया के लिए रुपये लगेंगे। फिर षड्यंत्रपूर्वक आवेदिका से चेकबुक में हस्ताक्षर करवा लिए और उसमें ₹2,80,000 की राशि भरकर उसके खाते से पैसा निकाल लिया।

📌 दूसरा मामला:

ग्राम अकलवारा थाना छुरा निवासी एक अन्य महिला ने बताया कि इन्हीं दोनों आरोपियों ने पेंशन प्रक्रिया के नाम पर घर आकर सीधे ₹2,00,000 नगद लिए।

👮‍♂️ पुलिस की कार्रवाई:

दोनों मामलों में आरोपी मोहम्मद मजहर खान और खोरबाहरा राम ध्रुव के खिलाफ अपराध क्रमांक 82/2025 एवं अन्य धाराओं के तहत धारा 381(4), 61(2), 3(5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत गवाहों की उपस्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

🔒 गिरफ्तार आरोपी:

1. मोहम्मद मजहर बेग पिता मो. सरवर बेग (उम्र 37 वर्ष)

निवासी: वार्ड नंबर 07, गोबरा नवापारा, थाना गोबरा नवापारा, जिला रायपुर

2. खोरबाहरा राम ध्रुव पिता स्व. लीलाराम ध्रुव (उम्र 49 वर्ष)

निवासी: फिंगेश्वरी, थाना छुरा, जिला गरियाबंद

📍 विशेष निर्देश पर त्वरित कार्रवाई:

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर फिंगेश्वर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here