गरियाबंद : बीमार हाथी का आक्रामक व्यवहार, ग्रामीण की कुचलकर मौत

0
45

गरियाबंद जिले के उदंती सीता नदी अभयारण्य, तौरेगा रेंज में पिछले 20-25 दिनों से बीमार हाथी की मूवमेंट देखी जा रही है। मुंह में तकलीफ के कारण यह हाथी खाना नहीं खा पा रहा है और अब आक्रामक हो चुका है।

बीती रात कोदोमाली गांव में हाथी का सामना एक ग्रामीण से हुआ। आक्रामक हाथी ने जंगल सिंह (48 वर्ष) को कुचलकर मार डाला। वन विभाग ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान की है।

हाथी की स्थिति और वन विभाग की कार्रवाई

उदंती सीता नदी अभयारण्य के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि हाथी पिछले 20-25 दिनों से बीमार है। वन विभाग की टीम ने उसका इलाज किया, लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं हुआ।

हाथी बार-बार नेशनल हाईवे पर भी पहुंच रहा है।

ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है।

डॉक्टरों की विशेष टीम को बुलाया गया है और ट्रैंकुलाइज (बेहोश कर इलाज) की अनुमति मांगी गई है, हालांकि फिलहाल स्वीकृति नहीं मिली।

हाथी को आहार के माध्यम से दवाएं दी जा रही हैं।

रेंज के अधिकारी और वनकर्मी 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं और लोगों को दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।

वन विभाग का कहना है कि बीमारी का सही कारण तभी पता चलेगा जब फिजिकल टेस्ट हो जाएगा। इसके अलावा वंतरा को भी इस संबंध में पत्राचार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here