गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फिंगेश्वर गांजा तस्करी मामले में मुख्य सरगना सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

0
40

गरियाबंद। थाना फिंगेश्वर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज गांजा तस्करी के मामले में इंड-टू-इंड कार्रवाई करते हुए मुख्य सरगना मनोज उर्फ श्याम सुंदर सतनामी (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मामले का विवरण:

पूर्व में 185/2025 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खेलावन ध्रुव (30 वर्ष) और राजेश भोई (22 वर्ष) को 7.544 किलोग्राम गांजा, एक प्लेटिना मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन के साथ पकड़ा था। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पूछताछ में इन आरोपियों ने राजू सोनी उर्फ ज्ञानी सोनी (51 वर्ष) का नाम बताया, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आगे की विवेचना में साइबर सेल और मुखबिर की मदद से गांजा सप्लाई नेटवर्क का मुख्य सरगना मनोज उर्फ श्याम सुंदर सतनामी का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने पहले से गिरफ्तार आरोपियों के जरिए गांजा सप्लाई कर आसपास के इलाकों में बेचने की बात स्वीकार की। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी:

खेलावन ध्रुव, 30 वर्ष

राजेश भोई, 22 वर्ष

राजू सोनी उर्फ ज्ञानी सोनी, 51 वर्ष

मनोज उर्फ श्याम सुंदर सतनामी, 45 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here