पुराना अपराधी नितेश उर्फ मोंटी भी शामिल
गरियाबंद, 5 अगस्त 2025 — जिले की फिंगेश्वर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 120 नशीली टेबलेट (नाइट्रोसन-10), एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी नशीली दवाओं को उड़ीसा व महासमुंद की ओर से बेचने के उद्देश्य से ला रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़े आरोपी
फिंगेश्वर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल (CG.04.LZ.7206) में नशीली दवाइयां लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने टीम के साथ थाना के सामने मुख्य मार्ग पर एमसीपी लगाकर संदिग्धों को रोका और तलाशी ली। तलाशी में आरोपियों के पास से:
- 120 नग नाइट्रोसन-10 टेबलेट (12 स्ट्रिप्स × 10 टेबलेट प्रति स्ट्रिप)
- 1 मोटरसाइकिल (कीमत ₹40,000)
- वीवो कंपनी के 2 टच फोन और 1 कीपैड फोन (कुल कीमत ₹6,936)
- कुल जब्त सामग्री की कीमत: ₹46,936
गिरफ्तार आरोपी
1. नितेश उर्फ मोंटी ठाकुर, उम्र 23 वर्ष, निवासी ठाकुरपारा, राजिम
2. दिनेश उर्फ मोनू धीवर, उम्र 21 वर्ष, निवासी थाना पारा, राजिम
3. महेश्वर निर्मलकर, उम्र 20 वर्ष, निवासी आमापारा, राजिम
नितेश और दिनेश के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
कानूनी कार्यवाही
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 22(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के कारोबार पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चल रही मुहिम
गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को नशीली दवाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत जिले में पेट्रोलिंग और मुखबिरी तंत्र को सक्रिय किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
—