गरियाबंद: इंदागांव में फिर आत्महत्या, 3 महीने पहले 20 दिन में 15 ने किया था सुसाइड अटेम्पट

0
18

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इंदागांव में एक बार फिर आत्महत्या का मामला सामने आया है। पारिवारिक कलह से परेशान 35 वर्षीय युवक रॉबिन ध्रुव ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना आज सुबह की है, जब वह घर से निकला और अपने मामा के खेत में स्थित झोपड़ी में फंदे पर लटका मिला।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रॉबिन की 15 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन संतान नहीं थी। माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था और वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था।

गांव में पहले भी आत्महत्याओं की लहर
इंदागांव में यह घटना इसलिए और चिंताजनक है क्योंकि 3 महीने पहले यहां 20 दिनों में 15 लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की थी, जिनमें से 3 की मौत हो गई थी। उस समय रायपुर से मनोविज्ञान विशेषज्ञों की टीम जांच के लिए गांव पहुंची थी।

जांच में नशे की लत, घरेलू विवाद और बेरोजगारी को मुख्य कारण बताया गया था। टीम ने यह भी पाया था कि गांव में बनने वाली कच्ची शराब में यूरिया, तंबाकू के पत्ते और धतूरे जैसी जहरीली सामग्री मिलाई जा रही थी, जो मानसिक संतुलन पर गंभीर असर डालती है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here