गंजपारा शराब भट्ठी विवाद: चाकू और बोतल से हमला, तीन लोग घायल, CCTV फुटेज सामने आया

0
35

रायपुर, 11 अगस्त 2025। रायपुर के गंजपारा शराब भट्ठी में शनिवार शाम शराब लेने की लाइन में हुए विवाद का CCTV फुटेज सामने आया है। मामूली धक्का-मुक्की से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर दिया गया। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं।

कैसे हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, छोटा रामनगर कबीर चौक निवासी तेजपाल चौहान अपने दोस्तों गितेश वर्मा और तोषण साहू के साथ शनिवार शाम करीब 5 बजे गंजपारा शराब भट्ठी पहुंचे थे। इसी दौरान गंजपारा के अमन सोनी, लक्की गोप, दुर्गेश उर्फ दरवेश और तामू उर्फ तामेश्वर ने लाइन में आगे बढ़ने की कोशिश की और तेजपाल को धक्का दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और चाकू से तेजपाल की बांयी जांघ पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।

बीयर की बोतल और कांच के टुकड़े से हमला

बीच-बचाव करने आए तोषण साहू के सिर पर आरोपियों ने बीयर की बोतल से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। वहीं गितेश वर्मा पर कांच के टुकड़े से वार किया गया, जिससे वह भी घायल हो गया।

पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद होने से आरोपियों की पहचान में आसानी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here