खैरागढ़ में सनसनी: सड़क किनारे मिला कंकाल, इलाके में फैली दहशत

0
67

खैरागढ़ | cg dastak

खैरागढ़ जिले के पैलीमेटा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दारू भट्टी रोड के पास सड़क किनारे एक कंकाल मिलने की सूचना सामने आई। खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पूरे इलाके में भय और अनिश्चितता का माहौल बन गया है।
सूचना मिलते ही मोहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और आगे की जांच के लिए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर लापता लोगों से जुड़े सुराग खंगाले जा रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, गांव का ही एक व्यक्ति कई महीनों से लापता है। ऐसे में कंकाल मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि यह कंकाल उसी लापता ग्रामीण का हो सकता है। इस आशंका से परिजन गहरे सदमे में हैं और पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। कंकाल की पहचान और मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के बाद ही हो सकेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here