खैरागढ़ में पार्सल बम कांड – इलेक्ट्रिशियन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, प्रेमिका के पति को उड़ाने की थी साजिश

0
35

खैरागढ़। एकतरफा प्यार और सनक ने खैरागढ़ जिले को हिला कर रख दिया है। गंडई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मारने की नीयत से पार्सल बम भेज दिया। युवक ने होम थिएटर स्पीकर के भीतर करीब 2 किलो जिलेटिन और डिटोनेटर छिपाकर गिफ्ट पैक किया था। किस्मत और सतर्कता ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया, वरना पूरा इलाका धमाके से दहल जाता।

मामला तब सामने आया जब गंडई निवासी अफसार खान के पास यह पार्सल पहुंचा। बाहर से पैकिंग बिल्कुल नए होम थिएटर जैसी थी, लेकिन इलेक्ट्रिशियन अफसार को तुरंत शक हुआ। स्पीकर असामान्य रूप से भारी था और पावर पिन टूटा हुआ दिख रहा था। जब उसने पार्सल खोला तो उसके होश उड़ गए—अंदर जिलेटिन की छड़ें और डिटोनेटर छिपा हुआ था। अफसार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया। जांच में सामने आया कि स्पीकर के अंदर का बम इस तरह डिज़ाइन किया गया था कि जैसे ही उसे बिजली से जोड़ा जाता, करंट सीधे डिटोनेटर तक पहुंचकर जोरदार विस्फोट कर देता। विस्फोट की स्थिति में स्पीकर का आवरण घातक छर्रों में बदल जाता।

जांच में खुलासा हुआ कि इस साजिश का मास्टरमाइंड विनय वर्मा था, जिसने इंटरनेट से ट्यूटोरियल देखकर आईईडी तैयार किया। उसका उद्देश्य अपनी पूर्व प्रेमिका के पति अफसार खान की हत्या करना था। लेकिन इस वारदात में वह अकेला नहीं था—उसके साथ कुल 7 लोग शामिल थे, जिन्होंने बम बनाने से लेकर फाइनेंस, सप्लाई और फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो तक का इंतजाम किया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 60 जिलेटिन स्टिक व 2 डिटोनेटर जब्त किए। पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने बताया कि यह केवल हत्या की साजिश को नाकाम करने का मामला नहीं है, बल्कि अवैध विस्फोटक आपूर्ति के बड़े नेटवर्क को उजागर करने वाली घटना भी है। सभी आरोपियों पर हत्या की साजिश, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

गंडई की इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। लोग दंग रह गए हैं कि एक सनकी आशिक अपनी दीवानगी में इतना आगे बढ़ सकता है कि प्रेमिका के पति को मारने के लिए स्पीकर जैसे मासूम दिखने वाले तोहफे को मौत का हथियार बना दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here