
खैरागढ़ जिले के छुईखदान में बीते 8 और 9 अक्टूबर की रात हुई ज्वेलरी शॉप चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। सोनी ज्वेलर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से चोरी किए गए लगभग 6 लाख रुपये मूल्य के चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- प्रह्लाद निषाद उर्फ दादू (35 वर्ष), निवासी कंडरापारा छुईखदान
- एक नाबालिग मास्टरमाइंड
दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की और चोरी के बाद जेवरात को गांव में छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। बरामद सामान में पायल, कड़ा, बिछिया, बाजूबंद, करधन, चांदी के सिक्के, लाकेट और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ शामिल हैं, जिनका कुल वजन लगभग 4 किलो और मूल्य ₹6 लाख है।

पुलिस कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम ने बताया कि शिकायत मिलते ही विशेष टीम गठित की गई। टीम ने CCTV फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की और पूछताछ में वारदात की पुष्टि की।

पुलिस ने बताया कि इस चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस ने चोरी का खुलासा केवल 72 घंटे में कर शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की।










