
बिलासपुर। रतनपुर के खूंटाघाट बांध में पिकनिक मनाने पहुंचे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल मानकर (निवासी – सुभाषनगर दीपका, जिला कोरबा, मूल निवासी – बालाघाट, मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। वह दीपका स्थित रेजिटेक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर विशाल अपने 5 दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए खूंटाघाट डेम पहुंचा था। खाना खाने के बाद सभी दोस्त नहाने के लिए डेम में उतरे। नहाने के बाद पांच दोस्त बाहर आ गए, लेकिन विशाल पानी से बाहर नहीं लौटा। दोस्तों ने काफी तलाश की लेकिन नाकाम रहे और बाद में पुलिस को सूचना दी।
अंधेरा होने के कारण बुधवार रात खोजबीन रोकनी पड़ी। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने तलाशी शुरू की और कुछ घंटों बाद शव बरामद कर लिया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विशाल ने अपने पिता से फोन पर 15 अगस्त की छुट्टी में घर आने की बात कही थी। परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही यह दर्दनाक खबर मिल गई। घटना से परिवार सहित पूरे इलाके में शोक का माहौल है। फिलहाल रतनपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
