
रायपुर, छत्तीसगढ़ | 28 जून 2025
राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदार सिवनी गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की लाश खेत में पड़ी मिली। मृतिका प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा थी।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने खेत में एक युवती का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खरोरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव के पास एक धारदार चाकू बरामद हुआ है, जिससे हत्या की गई बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार मृतिका के पिता और बड़े भाई इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते हैं, जबकि उसका छोटा भाई आठवीं कक्षा में पढ़ता है। लड़की सुबह से लापता थी और बाद में उसका शव खेत में मिलने से परिवार सदमे में है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है। हालांकि, हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर संभव एंगल से जांच कर रही है, जिसमें परिवार, दोस्त, मोबाइल कॉल डिटेल्स और आसपास लगे CCTV की मदद ली जा रही है।
इस जघन्य अपराध के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
