गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां एक गांव के युवक को गलती से भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर अलॉट हो गया। इसके बाद उस युवक के फोन पर विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों के कॉल आने लगे। शुरुआत में युवक और उसके दोस्तों ने इन कॉल्स को मजाक समझा, लेकिन जब खुद रजत पाटीदार ने फोन कर नंबर वापस मांगा, तब पूरी सच्चाई सामने आई।
नंबर अलॉट होने के बाद शुरू हुई अनोखी कहानी
देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव निवासी 21 वर्षीय मनीष बीसी ने 28 जून को देवभोग के बीसी मोबाइल सेंटर से जियो का नया सिम खरीदा। मोबाइल संचालक ने सामान्य प्रक्रिया के तहत उसे 81032***00 नंबर जारी किया। कुछ दिन बाद मनीष और उसके मित्र खेमराज ने उसी नंबर पर व्हाट्सऐप इंस्टॉल किया, तो प्रोफाइल पिक्चर में रजत पाटीदार की फोटो नजर आई। उन्हें लगा यह महज किसी सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी है।
विराट कोहली से लेकर एबी डिविलियर्स तक के कॉल
कुछ दिनों बाद अनजान नंबरों से कॉल आने शुरू हुए। कॉल करने वाले खुद को विराट कोहली, यश दयाल और साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स बताते थे। क्रिकेट प्रेमी मनीष और खेमराज को लगा यह कोई प्रैंक कॉल है, और वे हंसते-हंसते जवाब देते रहे। कॉल करने वाले उन्हें ‘रजत’ कहकर पुकारते थे, पर उन्होंने इसे मजाक समझकर टाल दिया। यह सिलसिला 15 जुलाई तक चलता रहा।
जब खुद रजत पाटीदार ने किया संपर्क
एक दिन रजत पाटीदार का सीधा फोन आया। उन्होंने सिम वापस देने का अनुरोध किया, लेकिन युवक ने पहले इसे भी मजाक समझा। कुछ देर बाद रजत ने पुलिस भेजने की बात कही और 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवकों की सहमति से सिम लिया गया और रजत पाटीदार को वापस भेजा गया।
साइबर सेल के माध्यम से हुई कार्रवाई
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि किसी कारणवश रजत पाटीदार का नंबर 90 दिन तक बंद रहा। एमपी साइबर सेल के अनुरोध पर मनीष के पिता गजेंद्र बीसी से संपर्क कर सिम वापस कराया गया। पुलिस ने सिम को सुरक्षित तरीके से रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया।
युवकों के लिए जिंदगीभर का यादगार अनुभव
गजेंद्र बीसी और उनका बेटा मनीष, जो मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है, तथा खेमराज के लिए यह घटना जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बन गई। क्रिकेट प्रेमी खेमराज ने कहा कि वह विराट कोहली का जबरा फैन है और इस घटना के चलते उनकी बात कोहली से हो पाई। युवकों ने कहा कि वे चाहते तो सिम अपने पास रख सकते थे, लेकिन उन्होंने भलमनसाहत दिखाते हुए इसे वापस कर दिया। उन्हें उम्मीद है कि रजत पाटीदार भविष्य में उनसे संपर्क करेंगे।
—