
संवाददाता: अशोक कुमार, चिरमिरी
एमसीबी/चिरिमिरी। कोरिया कालरी बाजार पारा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम ने एक बार फिर बरसों पुरानी परंपरा को जीवंत कर दिया। यहां का यह आयोजन खास इसलिए है क्योंकि इसमें न तो किसी संगठन का दखल होता है और न ही किसी राजनीतिक दल की छाप रहती है। यह पूरी तरह से स्थानीय लोगों का अपना उत्सव है, जो देश के प्रति गर्व और एकजुटता की भावना को दर्शाता है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाजार पारा स्थित पंडाल में वर्षों से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का आयोजन होता आ रहा है। इस बार 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। स्थानीय लोगों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और देशभक्ति गीतों के साथ माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान मिठाई वितरण भी किया गया, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया। इस तरह, बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के, केवल देश के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना के साथ मनाया गया यह आयोजन एक मिसाल प्रस्तुत करता है कि सच्चा देशभक्ति उत्सव वही है जिसमें जनता खुद पहल कर अपनी परंपरा और देश के गौरव को संजोए रखे।
