कोरिया कालरी: नगर पालिक निगम चिरमिरी में वाहन बीमा घोटाले का मामला थाने तक पहुँचा, RTI कार्यकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत

0
57

संवादाता – अशोक कुमार 

कोरिया। नगर पालिक निगम चिरमिरी में कथित रूप से हुए वाहन बीमा घोटाले की विभागीय जांच में आना-कानी होने के बाद अब मामला थाने तक पहुँच गया है। आरटीआई कार्यकर्ता राकेश सिंह ने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ पोड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

मामला क्या है

जानकारी के अनुसार, सत्र 2023-24 में 13 जनवरी 2023 को निविदा क्र. 4512/वाहन-जल शाखा/नगर पालिक निगम चिरमिरी के तहत 45 वाहनों का बीमा नवीनीकरण कराने के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसकी अनुमानित राशि 9 लाख रुपये थी।

निविदा प्राप्त ठेकेदार मंजिता ई सल्यूशन द्वारा निगम को बीमा कोटेशन थमाया गया, लेकिन आरोप है कि प्रस्तुत की गई बीमा पॉलिसी में कोई पॉलिसी क्रमांक दर्ज ही नहीं था। यानी दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी थे। इसके बावजूद निगम ने पूरे भुगतान की निकासी कर दी।

राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि ऐसा घोटाला ठेकेदार अकेले नहीं कर सकता। अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है। निगम अधिकारी शिक्षित हैं और कोटेशन व बीमा पॉलिसी में अंतर समझते हैं। स्पष्ट है कि लालच में ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलकर घोटाले को अंजाम दिया है l

शिकायत और जांच की मांग

RTI कार्यकर्ता ने इस मामले की शिकायत पहले निगम कार्यालय, महापौर रामनरेश राय और जिला कलेक्टर से भी की थी। महापौर ने गंभीरता से जांच के आदेश दिए थे, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अंततः, तीन महीने तक कार्रवाई न होने पर राकेश सिंह ने न्यायालय का सहारा लेने का निर्णय लिया और प्रथम चरण में सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ पोड़ी थाना में प्रथम सूचना आवेदन दर्ज कराया।

पुलिस की प्रतिक्रिया 

थाना प्रभारी आर.एस. गुप्ता ने बताया –

“निगम में हुए तथाकथित घोटाले संबंधी शिकायत पत्र आरटीआई कार्यकर्ता राकेश सिंह द्वारा दिया गया है। उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश में उचित कार्रवाई की जाएगी।”

राकेश सिंह ने विश्वास जताया कि जांच अवश्य होगी और भ्रष्ट अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here