कोरबा: वन नाइट क्लब के बाहर शराबी युवकों और युवतियों का हंगामा, बीच सड़क पर मारपीट और हाई वोल्टेज ड्रामा

0
59

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में देर रात एक बार फिर नाइट क्लब के बाहर शराब के नशे में धुत युवकों और युवतियों ने जमकर हंगामा किया। वन नाइट क्लब के बाहर दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर मारपीट और गाली-गलौज शुरू हो गई। इसी दौरान एक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला, जो पुलिस से बहस करती नजर आई।

टीपी नगर स्थित क्लब में शुरू हुआ विवाद, सड़क पर टूटी थार

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीएसईबी चौकी इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, टीपी नगर स्थित वन नाइट क्लब में देर रात दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों गुट क्लब से बाहर निकल आए और बीच सड़क पर हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान एक थार वाहन में तोड़फोड़ भी की गई।

शराब के नशे में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से की बहस

मारपीट के दौरान एक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वह नशे में बेकाबू होकर स्कूटी में पीछे बैठे युवक को अपना पति बता रही थी और पुलिस से तीखी बहस कर रही थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शहर का क्लब बन गया है विवादों का केंद्र

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। वन नाइट क्लब अब शराबियों का अड्डा बन चुका है, जहां आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। मारपीट, नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा और पुलिस से बहस जैसे मामले लगातार रिपोर्ट हो रहे हैं।

पुलिस ने FIR दर्ज करने की बात कही, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि दोनों गुट एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते रहे और पुलिस से भी उलझते रहे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

जरूरत है सख्त निगरानी की

शहर में इस तरह की लगातार बढ़ रही घटनाएं कानून-व्यवस्था के लिए चिंता का विषय बन चुकी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे नाइट क्लबों पर सख्त निगरानी और समय-समय पर पुलिस पेट्रोलिंग की जरूरत है, ताकि इस तरह के उपद्रव पर रोक लगाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here