
कोरबा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में उत्पात मचाने वाले बाइकर्स गैंग पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार से बाइक चलाकर और तेज आवाज में साइलेंसर बजाकर लोगों को परेशान कर रहे इन बाइकर्स को पुलिसकर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ा। मौके पर ही कई बाइकर्स को रोककर उनकी जमकर क्लास लगाई गई और आठ बाइकों को जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, एसपी, कलेक्टर और वन विभाग के अधिकारी आत्मानंद स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान पास स्थित हेलीपैड पर बाइकर्स गिरोह तेज रफ्तार में स्टंट और उत्पात मचा रहा था। इस पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मशक्कत के बाद तीन बाइकर्स को मौके से पकड़ा और बाकी बाइकों को भी जब्त कर मानिकपुर चौकी पहुंचाया।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि कुल आठ वाहनों को जब्त किया गया है और सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
