
केशकाल (कोंडागांव)। थाना केशकाल क्षेत्र में दुकानों की आड़ में अवैध रूप से शराब पिलाने और चखना व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36(क) के तहत कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अर्थ नेताम तथा थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र चौहान के नेतृत्व में की गई।
क्या है पूरा मामला
दिनांक 07 अगस्त 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जामगांव रोड की ओर स्थित कुछ दुकानों में दुकानदार शराब पीने वालों को बैठाकर, चखना, डिस्पोजल और पानी उपलब्ध करा रहे हैं। इससे न केवल सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैल रही थी, बल्कि राहगीरों को भी असुविधा हो रही थी।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस को देख कुछ शराब पीने वाले मौके से भाग निकले, लेकिन शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 5 दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
जिन दुकानदारों पर हुई कार्रवाई:
1. प्रोसेनजीत राय पिता अजीत राय, उम्र 38 वर्ष, निवासी शांति नगर, केशकाल
2. प्रशंजीत राय पिता कुमुंद राय, उम्र 32 वर्ष, निवासी वंगाली कैंप बोरगांव, केशकाल
3. विजय कुमार निषाद पिता मानसिंह निषाद, उम्र 43 वर्ष, निवासी जामगांव, केशकाल
4. लिलधर सिंह राजपूत पिता चैनसिंह राजपूत, उम्र 40 वर्ष, निवासी बोरगांव डिहीपारा, केशकाल
5. अजय निषाद पिता मानसिंह निषाद, उम्र 30 वर्ष, निवासी जामगांव, केशकाल
इन सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36(क) के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
टीम में इन अधिकारियों का रहा विशेष योगदान
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक धीरेन्द्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक संजय बिसेन, प्रधान आरक्षक मेहतु मण्डावी, धर्मेंद्र नेगी, जगेश नेताम, मनोहर निषाद, अरुण यादव, जीएस कुलदीप और थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
—










