कांगेर घाटी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, ट्रक चालक केबिन में फंसा

0
54

जगदलपुर | cg dastak

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरभा थाना क्षेत्र में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

🔴 कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन पखनार के साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और ट्रक सीधे पिकअप से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह टूट गया।

🚑 रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन के केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही दरभा पुलिस मौके पर पहुंची और कटर मशीन की मदद से चालक को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। पुलिस और राहत दल मौके पर मौजूद हैं।

🚧 हाईवे पर लगा जाम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि दोनों वाहन एक ही दिशा में चल रहे थे। ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद एनएच-30 पर लंबा जाम लग गया है। पुलिस यातायात को बहाल करने में जुटी हुई है।

⚠️ जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here