कांकेर में चोरी का खुलासा, प्रेमी को बाइक दिलाने के लिए युवती ने रची साजिश

0
53

कांकेर – जिले के डूमरपानी गांव में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि चोरी की साजिश एक युवती ने अपने प्रेमी को मोटरसाइकिल दिलाने के लिए रची थी.

मामला ऐसे खुला

9 अगस्त को प्रार्थी कन्हैया पटेल ने चौकी हल्बा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 अगस्त को वह सब्जी बेचने बाजार गया था. रात करीब 8 बजे लौटने पर घर का ताला टूटा और सामान बिखरा मिला. पेटियों में रखी नगदी व आभूषण गायब थे. पुलिस ने धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलिसेला के निर्देश और डीआरजी उप पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी मालिक राम केंवट के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जांच में पता चला कि करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा घटना के दिन संदिग्ध रूप से गांव में घूम रहे थे.

इकरार-ए-जुर्म

पुलिस पूछताछ में आरोपिया करूणा पटेल ने बताया कि प्रेमी को बाइक खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी. दोनों ने मिलकर परिचित के घर चोरी करने की योजना बनाई. घटना के दिन करूणा ने घर में घुसकर ताला तोड़ा, पेटियां खोलीं और नगदी व जेवर चुरा लिए. नगदी प्रेमी को बाइक खरीदने के लिए दी और जेवर अपने घर छिपा दिए.

जप्त सामान

₹95,000 नकद (ताम्रध्वज के घर से)

सोने-चांदी के सभी आभूषण (करूणा के घर से)

कुल कीमत: लगभग ₹2,00,000

गिरफ्तार आरोपी

1. कुमारी करूणा पटेल (22 वर्ष), निवासी डूमरपानी, चौकी हल्बा

2. ताम्रध्वज विश्वकर्मा (24 वर्ष), निवासी डूमरपानी, चौकी हल्बा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here