कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत

0
81

कवर्धा। जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोखान मोड़ में मंगलवार दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर परिजनों को जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान दांगुराम और रामधारी के रूप में हुई है, जो भेलकी गांव के निवासी थे। दोनों युवक तेज रफ्तार में बाइक से ब्लॉक मुख्यालय पंडरिया की ओर जा रहे थे। लोखान मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। टक्कर और गिरने की घटना इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद कुकदूर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, शवों को बरामद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here