कवर्धा में चंगाई सभा पर हंगामा, रविदास नगर में तनाव की स्थिति

0
87

कवर्धा। शहर के रविदास नगर में रविवार शाम एक घर में चल रही प्रार्थना–चंगाई सभा को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद स्थिति एकदम तनावपूर्ण हो गई। विवाद बढ़ता देख कोतवाली पुलिस तुरंत पहुंची और माहौल को शांत कराने में जुट गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर रविवार इस मकान में लगभग 100 लोगों की भीड़ जुट रही थी, जिसमें अलग-अलग इलाकों से महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते थे। बताया जा रहा है कि लंबे समय से यहां ‘चंगाई सभा’ का आयोजन किया जा रहा था, जिसे लेकर आसपास के लोगों में नाराज़गी थी।

पुलिस ने हालात को काबू में करने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आयोजकों से पूछताछ की जा रही है कि सभा की अनुमति, उद्देश्य और गतिविधियाँ क्या थीं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें मौके पर मौजूद भीड़ और पुलिस की कार्रवाई देखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here