
कवर्धा। कलेक्टर कार्यालय परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बुजुर्ग महिला रस्सी लेकर आत्महत्या करने की नीयत से कलेक्ट्रेट पहुंच गई। महिला का आरोप है कि वह पिछले 40 वर्षों से अपनी जमीन के हक के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, महिला सीधे कलेक्टर कक्ष के सामने पहुंची और रोते-बिलखते अपनी व्यथा सुनाने लगी। उसने कहा कि थक-हारकर अब उसके पास जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल महिला को समझाकर शांत कराया और उसके पास से रस्सी जब्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच का आश्वासन दिया। यह घटना एक बार फिर सरकारी तंत्र की लापरवाही और वर्षों से लंबित मामलों के निपटारे में हो रही देरी पर सवाल खड़े करती है।
