एमसीबी न्यूज़,:- चिरिमिरी नगर पालिक निगम का ठेका कर्मचारी की पेड़ से गिरने से मौत,पेड़ छटाई के लिए निगम की ओर से आई थी गाड़ी,मूवाज़े के लिए पछ विपक्ष दोनों आपस मे भिड़े भारी मस्कत के बाद अंतिम संस्कार
नगर पालिक निगम के ठेका कर्मचारी बाबुलाल की पेड़ छटाई दौरान गिरने से मौत हो गई
मिली जानकारी अनुसार पेड़ छटाई के लिए वार्ड क्र 08 में रहने वाला बाला रेड्डी ने निगम पार्षद को अपने आंगन में खड़े सूखे पेड़ की छटनी के लिए निवेदन किया दिनांक06/08 को निगम की गाड़ी कर्मचारियों को लेकर पहुंची थी बाला रेड्डी के निवेदन पर पार्षद ने कर्मचारियों अनुरोध किया ,कर्मचारियों ने मौके पर 500 रुपये की राशिद काट कर पेड़ छटाई का काम शुरू कर दिया सूत्र बता रहे काटी हुई डाल को रस्सी से खीचते समय घटना घटी अचानक बाबुलाल पेड़ के नीचे गिर गया ,कमर व सिर पर गंभीर चोट आई तुरंत ही बड़ा बाजार जिला अस्पताल ले जाया गया ,स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे बैकुंठपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया उसकी हालत और भी बिगड़ने लगी डॉक्टर और कुछ कर पाते बाबुलाल ने दम तोड़ दिया
नियमानुसार निगम की पुरी तरह से लापरवाही नज़र आ रही है जब भी प्रकार के जोखिम वाले कार्य कराया जाता है तो सुरछा दृष्टि से कमर बेल्ट,हेलमेट जूता आदि सुरक्षा उपकरण कर्मचारी को उपलब्ध कराना निगम या संबंधित ठेकेदार की जिम्मेदारी बनती ,बाबुलाल जब पेड़ की छटाई कर रहा था सुरक्षा उपकरण नदारद थे
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंपने के बाद मूवाबजे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों में तीखी नोक झोंक चालू हो गई ,दोनों पछ मिलने वाली मुआवजे राशि को लेकर आमने सामने भिड़ने लगे विपक्ष 20 लाख रुपये और नौकरी पेंशन की मांग कर रहा था जबकि निगम कमिशनर 20 रुपये तत्काल और बाद में लगभग 2 लाख की बात कर रहे थे ,जिससे विपक्ष और मृतक के घर वालो ने नकार दिया ,थोड़ी थोड़ी देर सत्ता पछ और विपक्ष लगतार बहस और नोक झोंक चलती रही विपक्ष शव को ले जाकर निगम कार्यलय में धरना प्रदर्सन और मांग करना चाहते थे,मृतक के परिवार जन भी विपक्ष से सहमत नज़र आ रहे थे
नगरपालिक निगम के महापौर राम नरेश राय और निगम कमिशनर विवाद को शांत कराने में लगे रहे शव को घर लाय तीन घंटे से ज्यादा का समय हो गया मगर समाधान नही निकल रहा था
समस्या बढ़ती देख महापौर ने स्थानीय मंत्री श्याम बिहारी जी से चर्चा की और परिजनों को बताया की तत्काल एक लाख और मेरे आने पर एक लाख और एवम नियमनुसार नौकरी पेंशन आदि सभी कार्य पूरे किए जाएंगे तब परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार को ले गए पूरे समय अफरा तफरी मची रही रही.नगर पालिक निगम के ठेका कर्मचारी बाबुलाल की पेड़ छटाई दौरान गिरने से मौत हो गई
मिली जानकारी अनुसार पेड़ छटाई के लिए वार्ड क्र 08 में रहने वाला बाला रेड्डी ने निगम पार्षद को अपने आंगन में खड़े सूखे पेड़ की छटनी के लिए निवेदन किया दिनांक06/08 को निगम की गाड़ी कर्मचारियों को लेकर पहुंची थी बाला रेड्डी के निवेदन पर पार्षद ने कर्मचारियों अनुरोध किया ,कर्मचारियों ने मौके पर 500 रुपये की राशिद काट कर पेड़ छटाई का काम शुरू कर दिया सूत्र बता रहे काटी हुई डाल को रस्सी से खीचते समय घटना घटी अचानक बाबुलाल पेड़ के नीचे गिर गया ,कमर व सिर पर गंभीर चोट आई तुरंत ही बड़ा बाजार जिला अस्पताल ले जाया गया ,स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे बैकुंठपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया उसकी हालत और भी बिगड़ने लगी डॉक्टर और कुछ कर पाते बाबुलाल ने दम तोड़ दिया
नियमानुसार निगम की पुरी तरह से लापरवाही नज़र आ रही है जब भी प्रकार के जोखिम वाले कार्य कराया जाता है तो सुरछा दृष्टि से कमर बेल्ट,हेलमेट जूता आदि सुरक्षा उपकरण कर्मचारी को उपलब्ध कराना निगम या संबंधित ठेकेदार की जिम्मेदारी बनती ,बाबुलाल जब पेड़ की छटाई कर रहा था सुरक्षा उपकरण नदारद थे
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंपने के बाद मूवाबजे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों में तीखी नोक झोंक चालू हो गई ,दोनों पछ मिलने वाली मुआवजे राशि को लेकर आमने सामने भिड़ने लगे विपक्ष 20 लाख रुपये और नौकरी पेंशन की मांग कर रहा था जबकि निगम कमिशनर 20 रुपये तत्काल और बाद में लगभग 2 लाख की बात कर रहे थे ,जिससे विपक्ष और मृतक के घर वालो ने नकार दिया ,थोड़ी थोड़ी देर सत्ता पछ और विपक्ष लगतार बहस और नोक झोंक चलती रही विपक्ष शव को ले जाकर निगम कार्यलय में धरना प्रदर्सन और मांग करना चाहते थे,मृतक के परिवार जन भी विपक्ष से सहमत नज़र आ रहे थे
नगरपालिक निगम के महापौर राम नरेश राय और निगम कमिशनर विवाद को शांत कराने में लगे रहे शव को घर लाय तीन घंटे से ज्यादा का समय हो गया मगर समाधान नही निकल रहा था
समस्या बढ़ती देख महापौर ने स्थानीय मंत्री श्याम बिहारी जी से चर्चा की और परिजनों को बताया की तत्काल एक लाख और मेरे आने पर एक लाख और एवम नियमनुसार नौकरी पेंशन आदि सभी कार्य पूरे किए जाएंगे तब परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार को ले गए पूरे समय अफरा तफरी मची रही.
मिली जानकारी अनुसार पेड़ छटाई के लिए वार्ड क्र 08 में रहने वाला बाला रेड्डी ने निगम पार्षद को अपने आंगन में खड़े सूखे पेड़ की छटनी के लिए निवेदन किया दिनांक06/08 को निगम की गाड़ी कर्मचारियों को लेकर पहुंची थी बाला रेड्डी के निवेदन पर पार्षद ने कर्मचारियों अनुरोध किया ,कर्मचारियों ने मौके पर 500 रुपये की राशिद काट कर पेड़ छटाई का काम शुरू कर दिया सूत्र बता रहे काटी हुई डाल को रस्सी से खीचते समय घटना घटी अचानक बाबुलाल पेड़ के नीचे गिर गया ,कमर व सिर पर गंभीर चोट आई तुरंत ही बड़ा बाजार जिला अस्पताल ले जाया गया ,स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे बैकुंठपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया उसकी हालत और भी बिगड़ने लगी डॉक्टर और कुछ कर पाते बाबुलाल ने दम तोड़ दिया
नियमानुसार निगम की पुरी तरह से लापरवाही नज़र आ रही है जब भी प्रकार के जोखिम वाले कार्य कराया जाता है तो सुरछा दृष्टि से कमर बेल्ट,हेलमेट जूता आदि सुरक्षा उपकरण कर्मचारी को उपलब्ध कराना निगम या संबंधित ठेकेदार की जिम्मेदारी बनती ,बाबुलाल जब पेड़ की छटाई कर रहा था सुरक्षा उपकरण नदारद थे
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंपने के बाद मूवाबजे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों में तीखी नोक झोंक चालू हो गई ,दोनों पछ मिलने वाली मुआवजे राशि को लेकर आमने सामने भिड़ने लगे विपक्ष 20 लाख रुपये और नौकरी पेंशन की मांग कर रहा था जबकि निगम कमिशनर 20 रुपये तत्काल और बाद में लगभग 2 लाख की बात कर रहे थे ,जिससे विपक्ष और मृतक के घर वालो ने नकार दिया ,थोड़ी थोड़ी देर सत्ता पछ और विपक्ष लगतार बहस और नोक झोंक चलती रही विपक्ष शव को ले जाकर निगम कार्यलय में धरना प्रदर्सन और मांग करना चाहते थे,मृतक के परिवार जन भी विपक्ष से सहमत नज़र आ रहे थे
नगरपालिक निगम के महापौर राम नरेश राय और निगम कमिशनर विवाद को शांत कराने में लगे रहे शव को घर लाय तीन घंटे से ज्यादा का समय हो गया मगर समाधान नही निकल रहा था
समस्या बढ़ती देख महापौर ने स्थानीय मंत्री श्याम बिहारी जी से चर्चा की और परिजनों को बताया की तत्काल एक लाख और मेरे आने पर एक लाख और एवम नियमनुसार नौकरी पेंशन आदि सभी कार्य पूरे किए जाएंगे तब परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार को ले गए पूरे समय अफरा तफरी मची रही.