एमसीबी /चिरिमिरी:- देर शाम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल निगम के ठेका मज़दूर बाबुलाल की मृतुय उपरांत उनके घर पहुँच कर मृत आत्मा की शांति की कामना की पत्नी से मिल संवेदना व्यक्त की साथ

0
28
  1. प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री मा. श्यामबिहारी जयसवाल  निगम ठेका कर्मचारी मृतक बाबुलाल के कोरिया कालरी निवास पहुँचे जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह  कर्मचारी निगम के आदेश पर कोरिया कालरी वार्ड क्र 08 एक सूखे पेड़ की छटाई का काम कर रहा था पेड़ से गिरने से गंभीर सिर पर गंभीर चोटें आई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी

    oppo_2

जिसको को लेसवाल कर निगम के विपक्ष ने जाम कर हंगामा मचाया था उचित मुवाबज की मांग कर शव को लेकर  हंगामा किया  घटना की जानकारी मिलते ही मा. स्वास्थ्य मंत्री ने निगम अधिकारियो को फटकार लगाई और निगम की ओर से एक लाख तत्काल और परजिनों में किसी एक को नौकरी देने संबंधित निर्देश दिए थे,

रायपुर से अपने विधानसभा के दौरे में थे उन्होंने मृतक बाबुलाल के घर पहुंच कर परिजनों से आत्मीय भेट की परिवार की हर संभव मदद का आस्वासन दिया,मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल ने मुख्यमंत्री मंत्री राहत कोष से  एक लाख और अतिरिक्त राशि  जल्दी दिलाने का वादा किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here