उतई थाना प्रभारी निलंबित, शिव महापुराण कथा की सुरक्षा में लापरवाही पर एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई भिलाई/दुर्ग।

0
37

दुर्ग जिले में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भारी लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल ने उतई थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस निलंबन आदेश ने पुलिस विभाग और आम जनता के बीच सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों को और गंभीर बना दिया है।

दरअसल, 30 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक भिलाई के खुर्सीपार स्थित जयंती स्टेडियम में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी शिवप्रसाद चंद्रा को सेक्टर 04 के पब्लिक प्रवेश द्वार (टीए बिल्डिंग के सामने) तैनात किया गया था।

बुधवार सुबह एसएसपी विजय अग्रवाल स्वयं स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। वहां उन्होंने पाया कि कथा स्थल में प्रवेश कर रहे लोगों की कोई तलाशी नहीं ली जा रही थी और सुरक्षा जांच को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा था। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था में घोर लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना मानी गई।

इसे गंभीर मानते हुए एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्रा को निलंबित कर रक्षित केंद्र दुर्ग में संबद्ध कर दिया है।

एसएसपी कार्यालय से जारी आधिकारिक आदेश में लिखा है कि –

“प्रस्तुत प्रकरण में निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्रा द्वारा तैनाती स्थल पर ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही एवं सुरक्षा में अनदेखी की गई है, जो कर्तव्यहीनता की श्रेणी में आता है। ऐसी स्थिति में अनुशासनात्मक दृष्टिकोण से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।”

इस कार्रवाई से जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है और अन्य अधिकारियों को भी सुरक्षा ड्यूटी को लेकर सतर्कता बरतने की चेतावनी मिल चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here