आवारा मवेशियों का आतंक: सांडों की भिड़ंत के बीच आया मासूम, बाल-बाल बची जान, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना

0
48

मुंगेली। जिले के चूड़ी लाइन इलाके में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दो सांडों की भीषण भिड़ंत के बीच खेल रहा एक मासूम बच्चा अचानक उनकी चपेट में आ गया। तेज रफ्तार से भागते मवेशी उसके ऊपर से गुजर गए, लेकिन गनीमत रही कि बच्चे की जान बच गई। यह पूरी घटना नजदीकी CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 8 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चूड़ी लाइन इलाके में 5 वर्षीय बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान दो सांड आपस में भिड़ गए और अचानक बेकाबू होकर दौड़ पड़े। उनकी चपेट में आकर मासूम गिर पड़ा और मवेशी उसके ऊपर से गुजर गए। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इलाके के लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर में आवारा मवेशियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। आए दिन इनकी वजह से हादसों की आशंका बनी रहती है। प्रशासन द्वारा गौ सेवा एवं संरक्षण को लेकर अभियान चलाने की बात तो कही जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर लापरवाही साफ दिखती है।

नागरिकों का कहना है कि इस अभियान में आम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और अपने मवेशियों को सड़क पर आवारा नहीं छोड़ना चाहिए। तभी ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी।

📹 देखें वायरल वीडियो –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here