आदिवासियों को जल-जंगल-जमीन से बेदखल कर रही भाजपा सरकार : दीपक बैज

0
35

कवर्धा स्वतंत्रता दिवस समारोह में मारपीट, कांग्रेस ने कहा- प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का नमूना

दीपक बैज का सीएम पर निशाना- विदेश यात्राओं से प्रदेश को क्या फायदा, जनता को बताएं

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हुई मारपीट की घटना को लेकर राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का यह जीता-जागता उदाहरण है।

बैज ने कहा कि कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सांसद संतोष पांडेय, एसपी, कलेक्टर समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे। उनके सामने उपद्रवियों ने एक-दूसरे की पिटाई की, लेकिन किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। यह बताता है कि अपराधियों में सरकार और पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

विदेश यात्रा पर सवाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विदेश यात्रा को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 10 दिनों के लिए जापान और दक्षिण कोरिया जा रहे हैं। इससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी अमेरिका गए थे और उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी विदेश दौरे से लौटे हैं। लेकिन आज तक किसी ने यह नहीं बताया कि इन यात्राओं से प्रदेश को क्या लाभ हुआ।

बैज ने कहा कि प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई से इन विदेश यात्राओं पर लाखों रुपये खर्च होते हैं। ऐसे में सरकार को जवाब देना चाहिए कि इन दौरों से आम जनता को क्या फायदा पहुंचा।

आदिवासियों के अधिकार छीने जा रहे – बैज

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आदिवासियों को जल-जंगल-जमीन से बेदखल करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कई जिलों में आदिवासियों के जमीन संबंधी सरकारी रिकार्ड गायब किए जा रहे हैं, ताकि उनके दावों को खारिज किया जा सके।

बैज ने राहुल गांधी के ‘कागज मिटाओ, अधिकार चुराओ’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों से साफ है कि सिर्फ बस्तर जिले में ही पिछले एक साल में 2788 वनाधिकार कम हो गए। जनवरी 2024 में जहां व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टों की संख्या 37,958 थी, वहीं मई 2025 तक यह घटकर 35,180 रह गई।

राजनांदगांव में सामुदायिक वन अधिकार पट्टों की संख्या आधी रह गई है और बीजापुर में हर महीने लगातार कटौती हो रही है। बैज ने कहा कि 20 महीने की सरकार में भाजपा एक भी नया पट्टा जारी नहीं कर पाई, उल्टे कांग्रेस शासन में दिए गए हजारों पट्टे भी गायब कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here