रायगढ़ /घरघोड़ा – घरघोड़ा थाना पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त 2025 को थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत लेकर जा रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और मुखबिर के बताए मार्ग पर नाकाबंदी कर कंचनपुर के पास रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ लिया।पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक ने कबूल किया कि रेत कंचनपुर घाट से भरकर तमनार ले जाई जा रही थी।पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर मामला दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घरघोड़ा थाना प्रभारी ने अवैध खनन एवं परिवहन पर सख्त रुख अपनाने की बात कही है।