अमित बघेल के खिलाफ फूटा आक्रोश : सरायपाली में पुतला दहन, समाज के लोगों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0
85

सरायपाली अग्रवाल समाज एवं सिंधी समाज के आराध्य देवताओं के प्रति कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के विरुद्ध आज सरायपाली में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। आक्रोशित नागरिकों ने नगर के मुख्य चौक पर अमित बघेल का पुतला दहन कर विरोध जताया। इसके बाद भारी संख्या में समाज के लोग सरायपाली थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन सौंपा। थाना परिसर में समाज के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों, व्यापारी वर्ग एवं महिला संगठनों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

इस दौरान उपस्थित जनों ने कहा कि अमित बघेल की टिप्पणी ने न केवल धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुँचाई है बल्कि समाज में आपसी सौहार्द्र को भी प्रभावित किया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का दुस्साहस न कर सके। थाना प्रभारी ने समाज के प्रतिनिधियों से ज्ञापन प्राप्त कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर संबंधित प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

विरोध के दौरान माहौल में भारी आक्रोश देखा गया, लेकिन समाज के लोगों ने संयम और शांति बनाए रखी। कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

वहीं, समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here