अंबेडकर अस्पताल में पत्रकारों से बाउंसरों की मारपीट: पिस्टल लेकर धमकाने पहुंचा एजेंसी संचालक, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा – ‘ऐसे लोगों को मिट्टी में मिला देंगे’

0
442

रायपुर, 26 मई 2025। राजधानी रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल रविवार देर रात एक बार फिर विवादों में आ गया, जब वहां तैनात बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों के साथ खुलेआम मारपीट की। पत्रकार एक चाकूबाजी पीड़ित की रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन बाउंसरों ने उन्हें न्यूज़ कवर करने से रोकने की कोशिश की और मारपीट पर उतर आए।

  1. पिस्टल लेकर पहुंचा बाउंसर एजेंसी संचालक

विवाद इतना बढ़ा कि अस्पताल की सुरक्षा में लगी एजेंसी ‘कॉल मी सर्विस’ का संचालक वसीम बाबू पिस्टल लेकर अस्पताल पहुंच गया। उसने अपने तीन बाउंसरों के साथ पत्रकारों को धमकाया और महिला सुरक्षाकर्मियों को हटाकर पत्रकारों की ओर धकेल दिया। यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पत्रकारों का धरना, मुख्यमंत्री आवास का घेराव

जब पुलिस ने अस्पताल गेट पर ही पत्रकारों को रोक दिया और 3 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो रायपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में सभी पत्रकार देर रात मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।

अस्पताल अधीक्षक ने मांगी माफी, एजेंसी पर कार्रवाई का वादा

घटनास्थल पर पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने पत्रकारों से सड़क पर बैठकर माफी मांगी और कहा कि वे सुरक्षा एजेंसी का टेंडर निरस्त करने की अनुशंसा करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसकी जिम्मेदारी वे लेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री का सख्त संदेश – ‘मिट्टी में मिला देंगे’

धरना स्थल पर मौजूद प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर कहा,

 “पत्रकारों को धमकाने और पीटने वालों को मिट्टी में मिला देंगे। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

तीन बाउंसर गिरफ्तार, पिस्टल और गोलियां जब्त

मौदहापारा थाना पुलिस ने देर रात FIR दर्ज कर वसीम बाबू सहित दो बाउंसरों को गिरफ्तार किया। वसीम के घर से पिस्टल और गोलियां भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here