अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, कई गंभीर घायल

0
39

बलरामपुर ज़िले में दो दिन में दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना, सड़क पर घूम रहे मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को बचाने के प्रयास में हादसा

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में महज दो दिन के भीतर दो बड़े सड़क हादसे सामने आए हैं। ताजा मामला वाड्रफनगर थाना क्षेत्र का है, जहां अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर शुक्रवार तड़के दो ट्रेलरों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों ट्रेलरों के चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतक की शिनाख्त मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के रूप में की गई है, जो हादसे के वक्त सड़क पर घूम रहा था।

हादसे का कारण बना मानवता भरा प्रयास

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रक उत्तर प्रदेश से सामान लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक रायगढ़ से लोहा लेकर इलाहाबाद जा रहा था। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे मोरन नदी के पास एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को सड़क पर घूमता देख दोनों चालकों ने उसे बचाने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक का चालक ट्रेलर के केबिन में बुरी तरह फंस गया।

पुलिस ने शुरू की रेस्क्यू और जांच

हादसे की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे चालक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मार्ग पर लगा लंबा जाम

टक्कर के बाद अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। घंटों तक यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से धीरे-धीरे सामान्य किया गया।

प्रशासन पर उठे सवाल

यह दो दिनों में उसी क्षेत्र में दूसरी बड़ी दुर्घटना है, जिससे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। लगातार हो रहे हादसों से क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि हाईवे पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए तत्काल प्रभाव से कड़े कदम उठाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here