अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: Anti Narcotics Force और सिंघोडा पुलिस की संयुक्त दबिश, 8 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

0
95

📍 सौरभ सतपथी | महासमुंद | 22 जून 2025

छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसते हुए Anti Narcotics Task Force और सिंघोडा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अंतर्राज्यीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से 8 किलो गांजा, एक कार और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जब्त सामग्रियों की कुल अनुमानित कीमत ₹6.30 लाख बताई जा रही है।

🚨 ऐसे हुआ खुलासा

22 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट डिजायर कार (OR 03 F 0450) में अवैध गांजा ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर NH-53 ग्राम रेहटीखोल में टीम ने घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोक लिया।

🚔 गिरफ्तार आरोपी:

1. बालक मुनी जी महाराज, पिता – मुनी जी महाराज, उम्र – 35 वर्ष

निवासी – त्र्यंबकेश्वर, जिला नासिक, महाराष्ट्र

2. टी.टी. शर्मा, पिता – तुलसीराम शर्मा, उम्र – 35 वर्ष

निवासी – जमालपुर, थाना साहबर, जिला एटा, उत्तर प्रदेश

🧾 बरामद सामग्री:

8 किलोग्राम अवैध गांजा – कीमत ₹1,20,000

मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (OR 03 F 0450) – कीमत ₹5,00,000

1 मोबाइल फोन – कीमत ₹10,000

➡️ कुल जब्ती – ₹6,30,000

📋 आगे की कार्रवाई

दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि गांजा को उड़ीसा से लाकर महाराष्ट्र के नासिक भेजा जा रहा था। इस पर सिंघोडा थाने में NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अभियान की सफलता

यह कार्रवाई Anti Narcotics Task Force और थाना सिंघोडा पुलिस के संयुक्त अभियान का हिस्सा रही। टीम का उद्देश्य नशे की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाना, स्रोत और गंतव्य का पता लगाना और वित्तीय जांच के ज़रिए पूरे नेटवर्क को उजागर करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here